अमन कुमार - शासकीय बाल गृह, जबलपुर

जन्म तिथि: 01-12-2002
आयु: 19 वर्ष
पार्श्वभूमि

मेरा नाम अमन कुमार है और मैने अपनी 18 वर्ष तक की उम्र शासकीय बाल गृह, जबलपुर में रहकर पूर्ण की है | मैं एक मूक-बधिर बालक हूँ और मेरे परिवार ने मुझे बहुत कम उम्र में मुझे छोड़ दिया था, उसके उपरांत मुझे ‘आरपीएफ पुलिस’ की सहायता से एक शासकीय बाल गृह में पहुंचाया गया |

मूक-बधिर होने के कारण मुझे कई सारी दैनिक समस्याओं का सामना करना पड़ा, कई वर्ष तक मेरा किसी भी स्कूल में दाखिला नहीं हुआ जिस कारण में कई दिनों तक उदास रहा था, लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से मेरा एक सरकारी मूक-बधिर स्कूल में प्रवेश करवाया। उसके बाद मैंने बाल गृह में रहते हुए अपनी 17 वर्ष की उम्र तक कक्षा छठी तक पढ़ाई की, इसके उपरांत आफ्टर केयर के लिए अधिकृत ‘सीएसए’ संस्था द्वारा मेरी रूचि और योग्यता के अनुसार मेरा प्रवेश एक व्यावसायिक प्रशिक्षण में करवाया गया और साथ ही साथ मेरी शिक्षा के लिए भी उन्होंने सहायता की, इसी कारण मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सका |

प्रशिक्षण के शुरूआती दिनों में, मुझे बहुत सारी चुनौतियां का सामना करना पड़ा - जैसे संचार की समस्या, पर इन सभी चुनौतियों का सामना करके के बाद मैने अपना एक वर्षीय कौशल प्रशिक्षण पूर्ण किया और आज मैं जबलपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में एक अच्छे वेतन के साथ ‘ सहायक शेफ’ के रूप में कार्य कर रहा हूँ और मैं बहुत खुश हूँ कि मैंने अपनी रूचि के अनुसार अपना कैरियर बनाया और अब आगे में इस होटल का मुख्य शेफ बनने के लिए प्रयासरत हूँ |